Naam Gum Jayega Song Lyrics

Naam Gum Jayega Song Lyrics Lyriczhunt


Naam Gum Jayega Song Information:

Song Naam Gum Jayega
Movie Kinara
Singer Lata Mangeshkar, Bhupinder
Lyrics Gulzar
Music R. D. Burman

Naam Gum Jayega Song Lyrics

नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

वक़्त के सितम कम हसि नहीं
आज है यहां कल कही नहीं
वक़्त से परे अगर मिल गए कही
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

ओ..नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

जो गुज़र गई कल की बात थी

हो..उम्र तो नहीं एक आस थी
रात का सिला अगर फिर मिले कही

मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

ओ.. नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

दिन ढले जहां रात पास हो
ओ.ज़िन्दगी की राह ऊँची कर चलो
याद आये गर कभी जी उदास हो
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे

नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे