UP Election: पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार अपने नए लुक मे नज़र आई

Reena dwivedi yellow saree

2019 के लोकसभा चुनाव में पीले रंग की साड़ी और काले रंग का धूप का चश्मा पहने, ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्र की ओर जाते हुए एक महिला बूथ अधिकारी का फोटो खूब वायरल हुआ था। यह फोटो भारत मे ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशो मे ट्रेंड होने लगा था। यह महिला कोई और नहीं रीना द्विवेदी है जो लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय मे क्लर्क के पद पर नियुक्त है।

 
Reena dwivedi yellow saree

2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हें लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर नगरम के बूथ नंबर 173 में रखा गया था. यहीं पर किसी ने इनका ईवीएम मशीन और अन्य वोटिंग सामान ले जाते हुए पीली साड़ी में तस्वीर क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था जो कुछ ही समय मे दुनिया के कोने—कोने मे फैल गया था।

 
Reena dwivedi yellow saree

लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी ने एक बार फिर मतदान करवाया हैं। इस बार उनका क्षेत्र मोहनलालगंज सभा की गोदी गोसाईगंज में था। मतदान क्षेत्र मे पहुचने पर वहाँ मौजूद क्षेत्रवासियों के साथ-साथ अधिकारियों ने इनके साथ सेल्फी का आनंद लिया। परंतु इस बार पीले रंग की साड़ी की जगह, ये वेस्टर्न ड्रेस मे नजर आईं. इन्होने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ था। कुछ तस्वीरों मे रीना ब्लैक सन ग्लासेस पहने भी नज़र आई हैं। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के बाद रीना द्विवेदी ने अपने परिधान के साथ-साथ अपने आप को पहले से काफी फिट कर लिया है।

रीना द्विवेदी ने कहा कि मैंने पिछली बार पीले रंग की साड़ी पहनी थी, मैं फैशन को फॉलो करती हूं और मुझे हर समय अपडेट रहना पसंद है। इसलिए आज मेरा गेटअप भी बदल गया है। ये बदलाव होता रहना चाहिए। लोगों को इनका नया लुक फिर से खूब भा रहा है और ये पुन: सोशल मीडिया पर से तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। रीना ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान के महत्व को समझे और अधिक से अधिक मतदान मे भाग लेकर मतदान के पावन अवसर को सफल बनाए।

 
Reena dwivedi yellow saree

रीना के व्यक्तिगत जीवन की बात करे तो इनका जन्म 1987 को उत्तरप्रदेश मे हुआ था विवाह 2004 मे लखनऊ के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मे काम करने वाले संजय द्विवेदी के साथ हुआ था। हालांकि, लंबी बीमारी के बाद 2013 में इनके पति का निधन हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुकंपा पर इन्हें उसी विभाग में क्लर्क की नौकरी दे दी।

2019 मे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद, इन्हें कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव मिलने लगे थे हालांकि उन्होंने अपने बेटे आदित द्विवेदी की परवरिश पर पूरा ध्यान देने के कारण अभिनय करने से इनकार कर दिया। ये इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी फोटो और वीडियो लोगो के साथ साझा करती रहती है।

Tags:- #Reenadwivedi, #yellowsaree, #instagram, #contactnumber, #facebook, #lucknow, #twitter, #radiology